दो बहनें जो वर्ल्ड कप में एक ही टीम में नज़र आयेंगी!




लड़कियों का T20 वर्ल्ड कप 9World Cup) अक्तूबर 3 से दुबई (Dubai) और शारजाह (Sharjah) में खेला जाएगा। इसमें एक टीम के दो खिलाड़ियों की काफ़ी चर्चा है। दोनों बहने हैं और इनके नाम हैं Katherine Sciver-Brunt (कैथरीन ब्रंट) और Sarah Bryce (सारा ब्राइस)। Katherine Sciver-Brunt (कैथरीन ब्रंट) एक ऑलराउंडर हैं और टीम की कप्तान हैं। Sarah Bryce (सारा ब्राइस) एक विकेटकीपर हैं और टीम की उपकप्तान  हैं। दोनों स्कॉटलैंड (Scotland) को वर्ल्ड कप (World Cup) तक लेकर आयीं हैं और ख़्वाब हैं कि और भी आगे लेकर जायें। वैसे Katherine Sciver-Brunt (कैथरीन ब्रंट) और Sarah Bryce (सारा ब्राइस) ही एक ऐसी इकलौती कहानी नहीं हैं जो दो बहनों या भाइयों ने राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया हो। इंडिया (INDIA) के लिये अमरनाथ भाई और पठान ब्रदर्स भी खेल चुके हैं। पाकिस्तान के लिये मोहम्मद ब्रदर्स। इंग्लैंड के लिए हॉलियॉक परिवार के लड़के। और ऑस्ट्रेलिया के लिए चैपल और मार्श ब्रदर्स। बाप बेटे तो ना जाने कितने खेल चुके हैं। पर चूँकि बात लड़कियों की हो रही हैं तो ब्राइस बहनें इस समय काफ़ी चर्चा में हैं।